Invalid slider ID or alias.

मातृकुंडिया बांध से कपासन चित्तोड़ के तालाबों को भरने की मांग को लेकर पूर्व विधायक जाट ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को ज्ञापन सोपा।

वीरधरा न्यूज़। आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।


आकोला। कपासन विधानसभा क्षेत्र एवं चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के खाली तालाबों में मातृकुंडिया बांध से पानी लाकर भरने की मांग को लेकर पूर्व विधायक एवं भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष बद्रीलाल जाट ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को ज्ञापन सोपा।

ज्ञापन में जाट ने बताया कि कपासन विधानसभा क्षेत्र के भूपालसागर, धमाना, कपासन, सिंहपुर, तुमंडीया, डिंडोली, तालाब अभी तक खाली पड़े हैं। जिसके कारण क्षेत्र के किसानों को भारी नुकसान होने की संभावना बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि कपासन विधानसभा क्षेत्र का मातृकुंडिया डैम पूरा भर चुका है तथा ओवर फ्लो होकर पानी नदी में जा रहा है। जाट ने ज्ञापन में बताया कि मातृकुंडिया बांध के पानी से कपासन विधानसभा एवं चित्तौड़ विधानसभा के सभी खाली पड़े तालाबों में पानी भरने की मांग की है।

उपरोक्त ज्ञापन पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम पर अनुशंसा कर त्वरित कार्यवाही कर आमजन को राहत पहुंचाने का आग्रह किया है।

Don`t copy text!