Invalid slider ID or alias.

गंगरार-संयुक्त व्यापार मंडल की बैठक आयोजित,  सर्वसम्मति से गोपाल शर्मा बने अध्यक्ष।

वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।


गंगरार। संयुक्त व्यापार मंडल स्टेशन गंगरार की बैठक बुधवार को हनुमान मंदिर परिसर मे आयोजित हुई। बैठक मे व्यापार मंडल की कार्यकारिणी का गठन किया गया।जिसमे गोपाल शर्मा (प्रदीप) को सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद मनोनित किया गया। मुख्य संरक्षक पद पर ओम प्रकाश सोनी, महामंत्री अनिल जीनगर एवम कोषाध्यक्ष कपिल शर्मा निर्वाचित हुए। इस अवसर पर व्यापारी और पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मोनीष कुमार शर्मा द्वारा किया। साथ ही संरक्षक मंडल की घोषणा की गई जिसमें लादू लाल पोरवाल, हरिप्रसाद जागेटिया, राकेश कोचिटा, राधेश्याम पुरबिया, रोशन लाल गोलच्छा, राजमल चौधरी, मनोहर सेन, धर्मेंद्र पंचोली, मनोज सुवालका, प्रहलाद गुजराती, राजेंद्र गुजराती, शिव लाल सुथार, सत्यनारायण सुवालका, नारायण पुरबिया, बंसीलाल अहीर, ललित शर्मा, रतन रेगर, नितेश माली, त्रिलोक माली, राजकुमार जिनगर ,शंभू गुजराती, मोहन रेगर को मनोनीत किया गया। साथ ही कार्यकारीणी का विस्तार करने का दायित्व अध्यक्ष को दिया गया।

इस दौरान व्यापार मंडल के मुख्य नियम तय किए गए जिसमें गंगरार का बाजार राखी व होली की पूर्णिमा को छोड़कर प्रत्येक पूर्णिमा को मंगल रहेगा। अस्पताल के सामने स्थित मेडिकल खुले रहेंगे। होटल, दूध डेयरी वाली दुकाने, सब्जी मंडी सभी ठेले भी बंद रहेंगे, परंतु सिर्फ दुध की दुकान सुबह 9 तक एवं शाम को 6 से 9 तक खुली रहेगी। व्यापार मंडल के चुनाव प्रतिवर्ष होंगे, जो व्यापारी पूर्णिमा को दुकान खोल रहे हैं उन्हें व्यापार मंडल की कार्यकारिणी समझाइश करेगी वह उन्हें दुकान मंगल कर व्यापार मंडल में साथ रहने के लिए प्रेरित करेगी। व्यापार मंडल का कोई भी सदस्य अगर पूर्णिमा को दुकान खोलता है उसे उसके लिए 5100 रुपए के दंड का प्रावधान भी किया गया। किसी व्यापारी के कोई मुसीबत आती है बाजार में तो सभी उसकी मदद करेंगे उसका साथ देंगे, राष्ट्रीय राजमार्ग पर बहुत मिट्टी उड़ रही है अतः व्यापार मंडल के लेटर पैड पर एसडीएम को ज्ञापन देकर दिन में तीन बार पानी छिड़कने की व्यवस्था करने का निवेदन करेंगे, राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंद पुलिया का कार्य शीघ्र शुरू हो सके इसके लिए सांसद को अवगत कराने का प्रस्ताव लिया गया।

Don`t copy text!