Invalid slider ID or alias.

बिजयपुर मे व्यंजन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन। अच्छे स्वास्थ्य के लिए पौष्टिक एवं संतुलित आहार सबसे जरूरी है: सरपंच शर्मा।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़ @ श्रीमती दीपिका जैन।

चित्तौड़गढ़। बुधवार को बिजयपुर सेक्टर में पोषण माह के अंतर्गत व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। सेक्टर सुपरवाइजर बादाम गोयल ने बताया कि ग्राम पंचायत बिजयपुर सरपंच श्यामलाल शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर 6 पंचायत जिसमें बिजयपुर, पाल, शादी, अभयपुर, केल्जर, अमरपुरा की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न प्रकार के पौष्टिक व्यंजन बनाकर लाए।
सरपंच शर्मा ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए पौष्टिक एवं संतुलित आहार सबसे जरूरी है। हमारे स्थानीय पारंपरिक व्यंजन भी पौष्टिक गुणों से भरपूर होते हैं। इन्हें हमें अपने दैनिक आहार में अवश्य शामिल करना चाहिए।
इस अवसर पर सरपंच शर्मा द्वारा सभी को सम्मानित किया गया।
इस आयोजन में योगेंद्र सिंह, ओम सोनी, भगत सिंह शक्तावत, भारत सिंह, भारत लश्कर, वार्ड पंच राजू पाराशर, कालू सिंह चौहान, पप्पू शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी, सूर्य प्रकाश उपाध्याय, सहायक सचिव राजेंद्र कुमार सेन उपस्थित रहे।

Don`t copy text!