Invalid slider ID or alias.

डूंगला- संगेसरा में बांकली नदी में डूबने से 12 वर्षीय बालक की हुई मौत।

वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।


डूंगला।उपखंड क्षेत्र के संगेसरा में एक 12 वर्षीय बालक की बांकली नदी में डूबने से मौत हो गई।

ग्रामीणों की जानकारी पर सामने आया कि किशन उर्फ कन्हैया लाल जाति भील परिवार में अकेला ही बालक था। जो अपने ननिहाल में रहकर जीवन व्यतीत कर रहा था। किशन की माता की मृत्यु पूर्व में हो चुकी है जबकि पिता उसको छोड़कर चला गया। कन्हैयालाल अपने मामा के पास रहता था। मंगलवार को बांकली नदी में डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों द्वारा बालक के पानी में डूबने को लेकर पुलिस को सूचना दी गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बालक की बॉडी अपने कब्जे में लेकर डूंगला मोर्चरी में रखवाई गई। प्रथम दृस्टिया पानी में डूबने से मौत होनी सामने आई है। मौके पर तहसीलदार डूंगला हिम्मत सिंह राव पहुंचे तथा वस्तु स्थिति की जानकारी ली।

Don`t copy text!