Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-बालिका छात्रावास के पास निर्माण को लेकर सड़क मार्ग जाम, सहमति के बाद हटा निर्माण।

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।


बोंली।राजकीय बालिका आश्रम छात्रावास नगर पालिका मुख्यालय बौंली के निवाई सड़क मार्ग पर आज क्षेत्रीय विधायक इंदिरा मीणा के नेतृत्व में छात्रावास में अध्यनरत छात्राओं के अभिभावकों ने निवाई, बौंली सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पाकर सवाई माधोपुर अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश यादव, पुलिस उपाधीक्षक अंगद शर्मा के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ दस्ते के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंचा एवं सड़क मार्ग जाम कर रहे अभिभावक व क्षेत्रीय विधायक से चर्चा की उसके बाद पंचायत समिति प्रधान कृष्ण पोसवाल जिनका यह निर्माण बताया जा रहा है उनसे चर्चा की। बौंली, निवाई सड़क मार्ग पर करीब 12 बजे दोपहर को जाम लगाया गया था जो की वार्ता होते-होते तनाव की स्थिति के बाद आपसी समन्वय समझौते में पुलिस प्रशासन कामयाब रहा एवं मौके पर से सांय 6 बजे बालिका छात्रावास के पास का अतिक्रमण हटा दिया गया।

Don`t copy text!