Invalid slider ID or alias.

कपासन-एनएमडी छात्रावास का हुआ लोकार्पण।

वीरधरा न्यूज़। कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।


कपासन। समाजसेवी भामाशाह मोहनलाल ढंढोरिया उदयपुर द्वारा कपासन में 35 लाख की लागत से निर्मित नोजी बाई मोहनलाल ढंढोरिया छात्रावास का लोकार्पण किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनलाल ढंढोरिया निवासी उदयपुर द्वारा पैंतीस लाख रुपए से निर्मित छात्रावास का लोकार्पण ब्रजराज बोहरा मांगीलाल वर्मा सेवानिवृत्ति मुख्य अभियंता में शासन सचिव पीडी राजस्थान सरकार, बाबूलाल जैलीया सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य महाविद्यालय डॉ,मोहनलाल बडारिया सेवानिवृत्ति उपनिदेशक ,मांगीलाल झारोटिया सेवानिवृत्ति उपखंड अधिकारी की आतितथ्य में समारोह पुरुष संपन्न हुआ।

Don`t copy text!