Invalid slider ID or alias.

ताना में 68 वीं जिला स्तरीय वुशु खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन।

वीरधरा न्यूज़। कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।


कपासन।रानी पद्मिनी के जोहर और राणा सांगा के शौर्य के प्रतीक जिला चितौड़गढ़ की 68 वीं जिला स्तरीय वुशू खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह अरावली की सुरम्य पहाड़ियों के बीच अवस्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ताना में कपासन के विधायक अर्जुन लाल जीनगर के मुख्य आतिथ्य में तथा भीम सिंह झाला मंडल अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में लक्ष्मण सिंह चुंडावत सीबीईईओ प्रतिनिधि, प्रताप सिंह भाटी, शंभू लाल गाडरी जिला परिषद सदस्य, मांगीलाल धुपाड़,नरेंद्र जाजू,अशोक धुप्पड, हेमराज माली, राधेश्याम जीनगर, अर्जुन सिंह झाला, जय राम मेघवाल, रामलाल कुमावत, सेवानिवृत प्रधानाचार्य वासुदेव चारण, पुखराज सिंह राणावत तथा कन्हैयालाल मेनारिया पर्यवेक्षक,मुस्ताक अहमद शाह सह पर्यवेक्षक, वाकपीठ अध्यक्ष अशोक कुमार रेगर सहित ग्रामवासी एवम कर्मचारीगण उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत संयोजक एवम संस्था प्रधान रामकिशन यादव द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता में 19 वर्ष के कुल 50 बालक बालिकाओं एवं 17 वर्ष के 54 बालक बालिकाओं ने भाग लिया।

Don`t copy text!