वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र
आबुरोड़। हर्ष वर्ष की भाति इस वर्ष भी 39 वॉ “गणेश महोत्सव” सार्वजनिक गणेश महोत्सव समिति रक्षक ट्रस्ट के तत्वाधान में स्थानीय सेंट ऐंसलम स्कूल में सांस्कृतिक संध्या सरगम 2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आगाज मुख्य अतिथि अग्रवाल समाज अध्यक्ष व सुंधा माता रोप वे प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक नेमीचंद अग्रवाल, विशिष्ठ अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेश कोठारी, नगर पालिका अध्यक्ष मगनदान चारण, भामाशाह महेंद्र मरडिया नटवर पटेल, मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवान अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, स्कूल के प्रिंसिपल फादर डोमिनी, बाबू पटेल, SGMS रक्षक ट्रस्ट के अध्यक्ष उमेश छँगानी, ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी बीके करुणा के सानिध्य में गणपति बप्पा की आरती के साथ प्रारंभ हुआ।
तत्पश्चात सभी अतिथियों का एस जीएमएस रक्षक ट्रस्ट की तरफ से स्मृति चिन्ह, शाल, श्रीफल, व माला पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया गया। इसके पश्चात स्थानीय व सिरोही जिलों के विभिन्न स्थानों से पधारे हुए सभी बालक बालिकाओं की प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें सर्वप्रथम तन्वी ने गणेश वंदना के साथ प्रतियोगिता का आगाज किया, मंच संचालन कर रहे गोपाल शर्मा, महेन्द्र गुप्ता नरेंद्र अग्रवाल ने जानकारी दी की टोटल 25 डांस कॉम्पीटिशन हुए, जिसमें एकल नृत्य,युगल नृत्य, एकल गायन, सामूहिक नृत्य, की प्रस्तुति दी।
अध्यक्ष उमेश छँगानी व सरक्षक के. के. मिश्रा ने बताया कि आज 39 वॉ गणपति महोत्सव मना रहे हैं और यह दिन प्रतिदिन अपनी ऊंचाइयों को छूता जा रहा है, डांस प्रतियोगिता में बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर श्रोताओं को ताली बजाने व देर रात तक बैठने पर मजबूर कर दिया, व गणपति बप्पा मोरिया से पूरा पांडाल गूंजायमान हो गया। निर्णायक के रूप में बाहर पधारे मेहुल लिंबाचिया, मुस्कान का भी मंच द्वारा स्वागत व अभिनंदन किया गया, प्रतियोगिता के सभी पुरस्कार सुंधा माता रोपवे प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक नेमीचंद अग्रवाल द्वारा दिए गए अंत में एसजीएमएस रक्षक ट्रस्ट के प्रवक्ता नरेंद्र अग्रवाल ने सभी का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।