वीरधरा न्यूज़। आकोला@श्री शेख सिराजुद्दीन।
जर्नलिट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान “जार” चित्तौड़गढ़ का जिला स्तरीय जिला सम्मेलन एवम प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन जे जी एम गुरुकुलम ताणा – आकोला में रविवार को आयोजित किया गया।इस दौरान जिले के रजिस्टर्ड पत्रकारो की समस्याओं को सुनकर समाधान करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में पत्रकारों के हितार्थ कई विषयो पर चर्चाएं की गई। कार्यक्रम के दौरान धेनु करनी किरण मासिक पत्रिका के टाइटल का विमोचन किया गया। इस अवसर पर स्वामी गोपालानंद सरस्वती महाराज द्वारा आपने संबोधन में महामारी नियत्रंण एवम विश्व समृद्धि हेतु श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवम श्री गोकृपा कथा के आयोजन के बारे में जानकारी दी साथ ही 15 मार्च से 21 मार्च तक आयोजित कार्यक्रम में सभी पत्रकरो एवम अतिथियों को आमंत्रित किया गया। जार संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी, जिला कार्यकारिणी एवम ब्लॉक भूपालसागर द्वारा मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट एवम एस डी एम सुखाराम पिंडेल की उपस्थिति में प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत को पत्रकारो के लिए रियायती दर पर आवासीय भूखंड दिलाने के लिए ज्ञापन दिया। इसके बाद आकोला ग्राम पंचायत की सरपंच तारा मालीवाल के उदबोधन ने बताया की भूपालसागर पंचायत समिति में सबसे पहले आकोला ग्राम पंचायत के पत्रकरो के लिए नियमानुसार रियायती दर पर आवासीय भूखण्ड उपलब्ध करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट, अध्यक्षता स्वामी गोपालानंद सरस्वती महाराज, विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति भूपालसागर प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत, उपखण्ड अधिकारी सुखाराम पिंडेल, जार संघठन के प्रदेश अध्यक्ष हरिवल्लभ मेघवाल, प्रदेश सचिव लोकेश शर्मा, मूलचन्द पेशवानी, प्रदेश उपाध्यक्ष ललित मेहरा, सलाहकार समिति अध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा, जिला अध्यक्ष रमेश नाथ योगी, भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष मनीष शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष गोविंद त्रिपाठी, आकोला पुलिस थाना अधिकारी ओंकार सिंह, ग्राम पंचायत आकोला सरपंच तारा मालीवाल, उप सरपंच भेरू लाल जाट, समाज सेवी शंकर लाल मालीवाल, ग्राम पंचायत मुरला सरपंच भेरू लाल जटिया, वरिष्ठ पत्रकार केशव पथिक, शेख सिराजुद्दीन जार के ब्लॉक अध्यक्ष शंकर लाल जाट।
अतिथियों के स्वागत जिला कार्यक्रम का मंच संचालन “जार” संघठन जिला कार्यकारिणी सदस्य शोभालाल जाट द्वारा किया गया। नंदलाल तेली, हेमंत कुमार खटीक, हेमन्त गर्ग, अरविंद गर्ग, अशोक शर्मा, धर्मेश सेन, कन्हैया लाल गर्ग, दीपक दाधीच, शिवपाल सिंह द्वारा किया गया।