Invalid slider ID or alias.

प्रभारी सचिव ने वीसी के माध्यम से ली अधिकारियों की बैठक।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जिला प्रभारी सचिव भानूप्रकाश एटरू ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने जिले में मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशानुसार मंगलवार को राज्य एवं जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।
प्रभारी सचिव ने मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत लाभार्थी सम्मान एवं आवास स्वीकृति वितरण कार्यक्रम, स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 का शुभारम्भ, विभिन्न विभागो के कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण समारोह की तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा प्रभारी सचिव ने राजस्थान इन्वेस्टमेन्ट समिट के संबंध में जिला समिट की तैयारियो एवं एसडीआरएफ के तहत लिये जाने वाले कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छता ही सेवा अभियान को जन आंदोलन बनाने की बात कहीं। बैठक में जिला कलक्टर आलोक रंजन ने उक्त कार्यक्रमों के संदर्भ में जिले की तैयारी से प्रभारी सचिव को अवगत करवाया। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित ने जिले की पंचायतों में स्वच्छता अभियान कार्यक्रमों की की रूपरेखा पेश की।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भू अ सुरेंद्र पुरोहित, यूआईटी सचिव राजेश मेवाड़ा, नगर परिषद आयुक्त रविंद्र सिंह यादव, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!