सांवलियाजी में जलझूलनी एकादशी मेले के समापन पर दिव्यांगों को मोटोराईज्ड स्कूटी वितरण एवं प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित।
वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिले में मंडफिया स्थित कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में भगवान सांवलिया सेठ के विशाल जलझूलनी एकादशी मेले का रविवार को समापन हुआ। मेला ग्राउंड, मीरा रंग मंच स्टेज पर आयोजित समापन समारोह में 50 दिव्यांगों को मोटोराईज्ड स्कूटी वितरण की गई एवं 16 गांवों के मेधावी विद्यार्थियों को 15 हजार रूपए प्रति छात्र राशि एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी, कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर, सांवरिया जी मंदिर बोर्ड के अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर, बोर्ड के सदस्य एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इसके साथ ही वीणा कैसेट्स द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के साथ तीन दिवसीय जलझूलनी मेला का समापन हुआ।