वीरधरा न्यूज़।करौली@ श्री अजीम खान चिनायटा।
हिंडौन सिटी। कस्बा महू के नरसिम्हा पब्लिक स्कूल में आयोजित 68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को उद्घाटन समारोह के साथ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश चंद मीणा ने सभी खिलाड़ियों से खेलों के मानव जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला और खेलों को मानव के संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास के लिए जरूरी बताया।
इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह सोलंकी ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में शिव सिंह सोलंकी, राजेश मीणा प्रधानाचार्य व पर्यवेक्षक, दयाल सिंह सोलंकी कोऑर्डिनेटर एवं प्रधानाचार्य खीप का पूरा, कमलेश शुक्ला, रामशरण गुर्जर, श्रीनिवास, जाट महासभा के युवा अध्यक्ष योगेश चन्द्र शास्त्री,
जाट महासभा के युवा जिला अध्यक्ष करतार सिंह चौधरी धंधावली, सीताराम सोलंकी, खेल प्रभारी मुकेश शर्मा, ब्लॉक खेलकूद प्रभारी श्रीनिवास शर्मा, सेवानिवृत्ति व्याख्याता शशिकांत शर्मा, रामभरोसी सोलंकी, गोपाल सहाय शर्मा वैद्य, भाजपा मंडल अध्यक्ष जगपाल सोलंकी, रामलाल पीटीआई संरक्षक नरसिम्हा पब्लिक स्कूल, राज्य पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य मुकेश चंद्र गुप्ता, सुरेंद्र सोलंकी एकोरासी, पिंटू सोलंकी एकोरासी, राजेश चंद्र जिला अध्यक्ष शारीरिक शिक्षक संघ, वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक चंद्रकेतु बेनीवाल, पत्रकार प्रकाश चंद्र शर्मा आदि अतिथियों का आयोजनकर्ताओं द्वारा माला पहनाकर व शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। उद्घाटन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में खिलाड़ी छात्र और छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश चंद्र मीणा ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि खेलों से मानव के संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है उन्होंने मानव जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक अच्छा खिलाड़ी शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होता है और उसमें सामाजिकता के गुण का भी विकास होता है। उन्होंने सभी शारीरिक शिक्षकों से इस प्रतियोगिता को निर्विवाद संपन्न करने के लिए निष्पक्ष निर्णय देने की अपील की और खिलाड़ी यो से भी निर्णय को पूरी निष्ठा के साथ स्वीकार करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भूपेंद्र सिंह सोलंकी ने सभी खिलाड़ियों से प्रतियोगिता में हार जीत की भावना से दूर होकर ईमानदारी के साथ अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करने की अपील की एवं आने वाली राज्य राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में जिला राज का नाम रोशन करने की अपील की। इस दौरान प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक प्रधानाचार्य राजेश मीणा एवं कोऑर्डिनेटर दयाल सिंह सोलंकी ने भी खिलाड़ियों को संबोधित किया।कार्यक्रम विद्यालय की छात्राओं ने एवं महू कस्बे के प्रसिद्ध संगीतकार शिव सिंह सोलंकी और उनकी टीम ने विभिन्न सांस्कृतिक परिस्थितियों दी। प्रतियोगिता का प्रतिवेदन खेलकूद प्रारंभिक शिक्षा के जिला प्रभारी मुकेश शर्मा ने पढ़ा और बताया कि आयोजित प्रतियोगिता में जिले भर से 1068 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं । इस प्रतियोगिता की सफल आयोजन के लिए 54 शारीरिक शिक्षक एवं अन्य शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी प्रति नियुक्त किए गए हैं। इसी दौरान प्रतियोगिता के प्रभारी गजानन सोलंकी ने सभी आयु अतिथियों का आभार जताया प्रतियोगिता की एवं प्रतियोगिता के आयोजन में सहयोग करने वाले भामाशाह शिव सिंह सोलंकी जिन्होंने 51000 का सहयोग दिया उन्हें एवं अन्य भामाशाहों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन व्याख्याता अजीत सोलंकी एवं भगत सिंह बेनीवाल ने किया।