वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।युवा शक्ति के मीडिया प्रभारी जयेश लाड़ना ने बताया कि 15 सितंबर को कुमावत पंचायत भवन चित्तौड़गढ़ में समारोह संपन्न हुआ, जिसके अंतर्गत जिले की सभी 10 वी व 12वीं तथा अन्य विशेष योग्यता रखने वाले सभी युवा व छात्र-छात्राओं व प्रतिभागियों का सम्मान किया गया तथा आगामी संगठन के विस्तार व कार्य प्रणाली की चर्चा की गई। मुख्य अतिथि सत्यनारायण गौडेला ने कहा की ऐसा आयोजन प्रतिवर्ष प्रतिभाओं के सम्मान में आयोजित किया जाना चाहिए। युवा शक्ति एक सामाजिक संगठन ही नहीं अपितु एक परिवार है समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है समाज में ऐसे कार्यक्रम होने पर अन्य छात्र-छात्राओं को प्रेरणा मिलेगी जिला अध्यक्ष हेमंत डूंगरवाल ने अपने उदभोदन में कहा युवा शक्ति पिछले कई सालों से सामाजिक कार्य एवं प्रतिभागियों को सम्मान के लिए कटिबंध है डूंगरवाल ने अपने उदभोदन में कहा राजस्थान के प्रत्येक जिले के सभी इकाई पूरे राजस्थान में कार्यरत है जिस मे युवा शक्ति के कार्यकर्ता कुमावत समाज के लिए मोटिवेशनल सेमिनार रक्तदान शिविर बिजनेस मीट व अन्य सामाजिक हित के कार्य कर रहे हैं आगे डूंगरवाल ने बताया कि परिचय सम्मेलन एवं समाज के युवाओं को संगठन से जोड़ने पर कार्य किया जाएगा कार्यक्रम में आगे प्रदेश मंत्री आनंद अजमेर द्वारा प्रदेश अध्यक्ष रतन नान्दोलिया का प्रेरणादायक संदेश सबको पढ़कर सुनाया उन्होंने अपने संदेश में परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट अंक अर्जित करने पर बहुत-बहुत बधाई दी और उन्होंने कहा जब आप राजकीय सेवा में रहे तो समाज की आने वाली पीढ़ी को भी आपके अनुसरण हेतु यथासंभव मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करें राजस्थान क्षत्रिय कुमावत युवा शक्ति की ओर से आपको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी नारायण बंडवाल ने किया। तथा आभार आनंद अजमेर ने व्यक्त किया इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ जिले के सभी गांव व नगर इकाई के सभी सक्रिय कार्यकर्ता, पदाधिकारी व समाज के जन प्रतिनिधि युवा शक्ति के सक्रिय पदाधिकारी हेमंत डूंगरवाल आनंद अजमेरा लोकेश नाहर मनोज मोरवार जयेश लाड़ना गोपाल औसतवाल रतन मंडोवरा भगवान लाल मंडोवरा हेमंत मोरवर भावेश पडियार लोकेश कड़वाल अनिल सलवाडिया राहुल नाहर आदि उपस्थित रहे।