Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-19 लाख 90 हजार रूपये की संदिग्ध नगदी जब्त।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़। सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने एक स्कार्पियो कार से संदिग्ध 19 लाख 90 हजार रुपये की नगदी तथा स्कार्पियो कार को जब्त किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि त्योहारों को मद्देनजर रखते हुवे संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी एवं बिना नम्बरी वाहनों की धरपकड हेतू अभियान चलाया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय परबत सिंह के निर्देशन में वृत्ताधिकारी तेजकुमार पाठक के निकट सुपरविजन में संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी एवं बिना नम्बरी वाहनों की धरपकड हेतू गजेन्द्र सिंह थानाधिकारी थाना सदर चित्तौडगढ के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाकर गठित टीम को निर्देश प्रदान किये गये। गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुवे दिनांक 10 सितम्बर 2024 को शहर में गस्त की जा रही थी, दौराने गस्त फव्वारा चौक पर एक स्कार्पियो कार जिसके आगे नम्बर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नम्बर नहीं होने एवं पिछे नम्बर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नम्बर लिखे होकर संदिग्ध प्रतित होने से कार के अन्दर बैठे चालक व उसके साथी से नाम पते पुछे तो विरोधाभासी जवाब देने से स्कार्पियों कार की तलाशी ली गई तो कार के अन्दर रखे थैले में कुल 19 लाख 90 हजार रुपए की नगद राशि मिली। जो राशि किसी अपराध में प्रयुक्त होने एवं उक्त स्कार्पियों कार राशी के परिवहन में प्रयुक्त होने से धारा 106 बीएनएसएस के तहत जब्त किये गये एवं कार चालक बाबुलाल पिता देवीलाल जाति गुर्जर उम्र 24 साल निवासी बरंसिग का गुड्डा पुलिस थाना विजयपुर जिला चित्तौडगढ उसके साथी उदयलाल पिता सोहनलाल जाति गुर्जर उम्र 26 साल निवासी उदपुरा पुलिस थाना विजयपुर जिला चित्तौडगढ़ को धारा 170, 126 बीएनएसएस में गिरफ्तार किये गये। जब्त शुदा नगद राशी व वाहन के सम्बंध में जांच जारी हैं।

Don`t copy text!