Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-वतन फाउंडेशन की पत्रकार वार्ता आयोजित।

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।


बोंली।हमारा पैग़ाम भाईचारे के नाम, थीम पर काम करने वाली संस्था वतन फाउंडेशन द्वारा भारत के पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन ड़ॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मोउत्सव 15 अक्टूबर 24 को जिला मुख्यालय स्थित शिवम मैरिज गार्डन में कलाम रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। कलाम रत्न सम्मान समारोह के आयोजन को लेकर वतन फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा रविवार को रणथम्भौर रोड स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। प्रेसवार्ता के दौरान संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि 15 अक्टूबर 2024 को भारत के पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन ड़ॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का जन्मोउत्सव पर संस्था द्वारा जिला स्तरीय कलाम रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा।जिसमे जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों के टॉपर छात्र छात्राओं का कलाम रत्न अवार्ड से सम्मान किया जायेगा, साथ ही जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कर्ष कार्य करने वाली प्रतिभाओ को भी कलाम रत्न से सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शिक्षा, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, खेल कूद, वाइल्डलाइफ, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण, मानव जीवन की रक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा।
इस दौरान संस्था पदाधिकारी हुसैन आर्मी , राजेश शर्मा ,महिला विंग की मुखिया रूमा नाज आदि ने मीडिया कर्मियों से सुझाव में मांगे साथ ही मीडिया से ऐसे लोगो के नाम साझा करने की अपील भी की जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में एंव जनहित में उत्कृष्ट काम कर जिले का नाम रोशन किया हो और जो कलाम रत्न अवार्ड पाने का हकदार हो । संस्था पदाधिकारियों ने 15 अक्टूबर को आयोजित होने वाले कलाम रत्न सम्मान के सफल आयोजन में पूर्ण सहियोग करने की अपील भी की।

Don`t copy text!