Invalid slider ID or alias.

सेंट्रल एकेडमी में हर्षोल्लास से मनाया गया हिंदी दिवस, बच्चों ने दी कई प्रस्तुतियां।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।


चित्तौड़गढ़। सेंट्रल एकेडमी स्कूल में 14 सितंबर को हर्षोल्लास के साथ हिंदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा हिंदी दिवस से संबंधित कविता गायन और नृत्य प्रस्तुत किए गए। इसके अतिरिक्त हिंदी दिवस के उपलक्ष में विद्यालय में नारा लेखन प्रतियोगिता, सुलेख प्रतियोगिता, सहित अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें सभी विद्यार्थियों ने उत्साहित होकर भाग लिया।
शिक्षिका जुबली चतुर्वेदी ने स्वरचित कविता “आओ हिंदी के गुण आज सुनाएं ” प्रस्तुत की।
विद्यालय के प्राचार्य परेश नागर ने इस अवसर पर कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रीय पहचान है यह हमारी संस्कृति, जीवन मूल्यों और संस्कारों की सच्ची संवाहक, संप्रेषक और परिचायक भी है। यह सरल, सहज भाषा होने के साथ-साथ विश्व की सबसे वैज्ञानिक भाषा भी है।
विद्यालय में हिंदी दिवस के साथ-साथ ओणम, अनंत चतुर्दशी और ईद– ए–मिलाद पर भी अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें ओणम का महत्व बताया गया। इस अवसर पर जहां एक और अनंत चतुर्दशी के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए वहीं दूसरी ओर बच्चों द्वारा बहुत सुंदर कव्वाली प्रस्तुत की गई।

Don`t copy text!