Invalid slider ID or alias.

डूंगला-पुजारी पर मंदिर में पूजा करते वक्त हुआ हमला, घायल पुजारी को ग्रामीणों के सहयोग से किया उदयपुर रेफर। 

वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।


मंगलवाड़।थाना क्षेत्र के ग्राम सांगरिया में स्थित खांकल देव एवं भैरुनाथ मंदिर के पुजारी पर पूजा करते वक्त जानलेवा हमला कर हमलावर फरार हो गए, पुजारी किशन लाल अचानक हुए हमले से बुरी तरह से घायल हो गया, घायल पुजारी किशन लाल को ग्रामीणों द्वारा मंगलवाड़ अस्पताल ले जाया गया, जहा प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया, जहा उपचार जारी है ।

किशन लाल ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 9 सितंबर 2024 सोमवार शाम 6 बजे के आसपास संगरिया गांव के मंदिर पर पुजारी के रूप में मंदिर में पूजा कर रहा था, कि अचानक दलीचंद पुत्र जयराम मेघवाल तथा नारायण पुत्र दलीचंद मेघवाल निवासी सांगरिया योजना बद्ध तरीके से आकर लाठी पत्थरो से मुझ पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से मैं बुरी तरह से घायल हो गया, मुझे घायल अवस्था में गिरिराज सिंह देवड़ा मंगलवाड के अस्पताल ले गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया।

इससे पूर्व भी नवरात्रि के अवसर पर भगवान लाल पुत्र जय राम मेघवाल किशनलाल पुत्र दलीचंद मेघवाल मारपीट पर उतारू हो गए थे मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने मुझे बीच बचाव कर बचाया। मैं एक शिक्षक होकर समेलिया महादेव स्कूल में कार्यरत हूं तथा मंदिर का पुजारी भी हु ।

मेरा निवास मंगलवाड़ है। मुझे प्रतिदिन विद्यालय जाना आना पड़ता है । इन लोगों से मुझे जान माल का खतरा है, भविष्य में मेरे तथा मेरे परिवार के साथ कुछ भी अनहोनी कर सकते हैं । कभी ऐसी अनहोनी हुई तो यह लोग जिम्मेदार रहेंगे, उचित कार्रवाई की जावे। उक्त रिपोर्ट पर मंगलवाड़ पुलिस द्वारा बताया जिस की प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाही जारी है।

Don`t copy text!