Invalid slider ID or alias.

डूंगला-जेतपुरा गाँव मे श्री बाँके बिहारी भगवान की निकाली शोभायात्रा। 

वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।


डूंगला। उपखण्ड क्षेत्र के गाँव जेतपुरा मे आज दोपहर को समस्त ग्रामीणों द्वारा जलजुलनी एकादशी पर भगवान श्री बाँके बिहारी को जुलवाने के लिए सरोवर के लिए निकले जिसमे ग्रामीणों द्वारा डीजे साउंड के साथ भक्तिमय भजनो से झूमते नाचते गाते हुए ग्रामीण सरोवर पहुचे जँहा पर भगवान् को स्नान करवाया ओर पुन मंदिर परिसर में जुले मे जुलाया गया इस दौरान ग्रामीणों ने भगवान् के मंदिर को दुल्हन की तरह सज़ाया गया।

Don`t copy text!