जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने सांवलियाजी में जलझूलनी एकादशी मेले की तैयारियों का लिया जाएगा। जिला कलक्टर ने तहसील कार्यालय भदेसर का निरीक्षण किया।
वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।
चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन और जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने गुरुवार देर शाम मंडफिया पहुंचकर जलझूलनी एकादशी मेले की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मेले में सुरक्षा व्यवस्था, यातायात, चिकित्सा, पार्किंग, पेयजल, बिजली आपूर्ति, संचार व्यवस्था आदि व्यवस्थाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर रावतभाटा विनोद कुमार मल्होत्रा, उपखंड अधिकारी भदेसर विजयेश कुमार पांड्या, उपखंड अधिकारी निंबाहेड़ा विकास पंचोली सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं मंदिर मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इससे पूर्व जिला कलक्टर आलोक रंजन ने तहसील कार्यालय भदेसर का निरीक्षण किया। उन्होंने नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, राजस्व अभिलेख दुरुस्ती करण, नक्शा तरमीम, राजस्व अभिलेखों में सुधार सहित संबंधित प्रकरणों की समीक्षा की और लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने लंबित प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करते हुए जनता की शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर तहसीलदार हेमेंद्र मीणा, बीडिओ अमित कुमार टेलर सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।