वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।
गंगरार। उपखंड मुख्यालय पर स्थित पुरानी तहसील प्रांगण में चल रहे गणपति गरबा महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमे तकिया रेस,चम्मच रेस, बोरी रेस, मार दडि रेस, मटकी फोड़, जलेबी रेस जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं। प्रतिदिन भगवान गणेश की आरती आयोजित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जा रहा है। तत्पश्चात डांडियों की खनक एवं भक्तजनों में प्रसाद वितरण किया जाता है।
इसी तरह गालव मोहल्ला, माली मोहल्ला, सालवी मोहल्ला एवं स्टेशन पर शिव कॉलोनी हनुमान मंदिर प्रांगण, मोची मार्केट नई कॉलोनी, ब्रह्मपुरी आदि पर भगवान गजानन के पंडाल सजा के भगवान की मूर्तियां स्थापित की। जहां रात्रि से रोजाना 10 दिनों तक डांडियों की खनक गूंजेगी।