Invalid slider ID or alias.

गंगापुर एवं सवाई माधोपुर जिले में अब तक 20हजार 752 एमएम वर्षा दर्ज।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाई माधोपुर। जल संसाधन खण्ड सवाई माधोपुर में रेनगेज स्टेशनों पर अब तक औसत वर्षा 1220.70 एम.एम. दर्ज की गई हैं। जिले में अब तक कुल 20752 एमएम दर्ज की जा चुकी है।
जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता अरूण शर्मा ने बताया कि जिले में स्थापित रेनगेट स्टेशनों ढ़ील बांध आज 15 एमएम सहित अब तक कुल 1038 एमएम, मानसरोवर बांध आज 104 एमएम सहित अब तक कुल 1177 एमएम, देवपुरा बांध आज 109 एमएम सहित अब तक कुल 961 एमएम, पांचोलास बांध आज 66 एमएम सहित अब तक कुल 1243 एमएम, खण्डार आज 90 एमएम सहित अब तक कुल 1160 एमएम, भाड़ौती आज 142 एमएम सहित अब तक कुल 1187 एमएम, सवाई माधोपुर (मानटाउन) आज 150 एमएम सहित अब तक कुल 1363 एमएम, सवाई माधोपुर (तहसील) आज 179 एमएम सहित अब तक कुल 1452 एमएम, खण्डार (तहसील) आज 107 एमएम सहित अब तक कुल 1412 एमएम, चौथ का बरवाड़ा (तहसील) आज 23 एमएम सहित अब तक कुल 1217 एमएम, मलारना डूंगर (तहसील) आज 89 एमएम सहित अब तक कुल 1328 एमएम, बौंली (तहसील) आज 74 एमएम सहित अब तक कुल 1304 एमएम, मित्रपुरा (तहसील) आज 119 एमएम सहित अब तक कुल 1229 एमएम,वर्षा दर्ज की गई हैं।
इसी प्रकार गंगापुर सिटी में स्थापित रेनगेज स्टेशनों मोरासागर बांध आज 61 एमएम सहित अब तक कुल 1244 एमएम, बामनवास (तहसील) आज 48 एमएम सहित अब तक कुल 1194 एमएम, गंगापुर सिटी (तहसील) आज 54 एमएम सहित अब तक कुल 1057 एमएम, वजीरपुर (तहसील) आज 69 एमएम सहित अब तक कुल 1186 एमएम, वर्षा दर्ज की गई हैं। वर्तमान में विभागीय सभी बांध सुरक्षित हैं एवं विभाग द्वारा पूर्ण मॉनिटनिंग में हैं। सभी फिल्ड स्टॉफ को प्रतिघण्टा रिपोर्ट करने एवं मुख्यालय व फिल्ड पर रहने हेतु पाबन्द किया हुआ हैं।

Don`t copy text!