Invalid slider ID or alias.

बैडमिंटन में चित्तौड़गढ़ ने मारी बाजी, तीरंदाजी में बड़ीसादड़ी की भूमिका व परम रहे प्रथम।

 

वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।

बड़ीसादड़ी। पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे तो बनोगे लाजवाब। यह प्रेरणादाई बात 68 वीं जिला स्तरीय बैडमिंटन व तीरंदाजी 14 वर्ष छात्र – छात्रा प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा ने नगर के मॉडल स्कूल में विजेता खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कही।
मुख्य अतिथि पुष्करणा ने कहा कि खेल हमें जीवन संवारने के साथ देश सेवा का बेहतर अवसर प्रदान करता है। हमें सदैव बड़ी सोच रखते हुए देश के लिए जीना एवं देश के लिए मरना चाहिए।
अति विशिष्ट अतिथि थानाधिकारी देवेंद्र सिंह ने कहा कि पढ़ने के लिए खेलना जरूरी है और खेलने के लिए पढ़ना जरूरी है। थानाधिकारी ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि कोई कहता है कि गर्मी जून में होती है, तो कोई कहता है गर्मी ऊन में होती है, लेकिन वास्तव में गर्मी जुनून में होती है। जीत के लिए आत्मविश्वास के साथ जुनून चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य आदर्श पालीवाल ने कहा कि खेलों से शारीरिक आरोग्यता मिलती है खेल हमें जीवन में अनुशासन के साथ जीना सिखाते हैं।
मुख्य निर्णायक मुकेश कुमार मालू एवं बैडमिंटन के प्रभारी मोहसिन ने बताया कि जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का खिताब चित्तौड़गढ़ के नाम रहा। बैडमिंटन के छात्र वर्ग में हिन्द जिंक स्कूल चितौड़गढ़ प्रथम व दूसरे स्थान पर नीरजा मोदी स्कूल चित्तौड़गढ़ रहा। बैडमिंटन के छात्रा वर्ग में सेंट पॉल स्कूल चित्तौड़गढ़ प्रथम व द्वितीय स्थान पर नीरजा मोदी स्कूल चित्तौड़गढ़ रहा। जिला स्तरीय बैडमिंटन की स्पर्धा का खिताब चित्तौड़गढ़ के दोनों स्कूलों ने जीत लिया। बैडमिंटन छात्र वर्ग की व्यक्तिगत स्पर्धा में इशान सेन प्रथम व द्वितीय स्थान पर विपिन रहा। इसी तरह छात्रा वर्ग में प्रथम रैनी पंचोली व द्वितीय स्थान पर कनिष्का जाट रही। तीरंदाजी के प्रभारी किशन लाल पुर्बिया ने बताया कि तीरंदाजी के छात्र वर्ग में परम जोशी प्रथम, द्वितीय स्थान पर सीताराम जाट, तीसरे स्थान पर भूमींद्र व्यास व चौथे स्थान पर नमन तगाया रहे। इसी तरह छात्रा वर्ग में प्रथम बोहेड़ा के भगवती अकादमी की भूमिका चौधरी, दूसरे स्थान पर प्रेक्षा जैन, तीसरे स्थान पर पिंका मीणा व चौथे स्थान पर ललिता मीणा रही। तीरंदाजी के यह चयनित आठ खिलाड़ी राज्य स्तर पर अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य भूपेंद्र कुमार भंडारी, बोहेड़ा भगवती अकादमी के जगदीश चंद्र सुथार, झाला मान पब्लिक स्कूल के चेतन सिंह चौहान, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला कोषाध्यक्ष नर्बदाशंकर पुष्करणा, शिक्षक संघ के उप शाखा अध्यक्ष गोपाल टेलर, मंत्री आयुष जैन मौजूद थे। विजेता खिलाड़ियों को आदिनाथ मिष्ठान के हरिश्याम ने मिठाई के पैकेट प्रदान किये। प्रतियोगिता को सुव्यवस्थित संपन्न कराने में मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य आदर्श पालीवाल, आयोजक विद्यालय के संस्था प्रधान रणजीत राय, पर्यवेक्षक कैलाश चन्द्र मालू, सहायक मुख्य निर्णायक उदय सिंह रावत, बैडमिंटन के राष्ट्रीय निर्णायक चंद्रकांत शर्मा, दशरथ जणवा, दिलीप प्रजापत, धूलेश्वर डामोर, जगदीश शर्मा, कार्तिक रेगर, राजेंद्र सिंह राजपूत, दीपक यादव, शारीरिक शिक्षिका नजमा, लेखन टीम के प्रभारी महेंद्र कुमार जैन पूरण प्रकाश शर्मा, गजेंद्र सिंह गहलोत, इंद्रपाल सिंह डोडिया, महेश कुमार गदिया, घनश्याम स्वर्णकार, सीलेश पंचोली की सेवाएं सराहनीय रही।

Don`t copy text!