वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।
चित्तौड़गढ़। राजस्थान सरकार के पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने चित्तौड़गढ़ शहर की बदहाल सड़को के लिए वर्तमान भजनलाल सरकार एवं स्थानीय विधानसभा में निर्वाचित जनप्रतिनिधि को ज़िम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा की अशोक गहलोत सरकार में स्वीकृत बजट घोषणा की सड़कों पर भजनलाल सरकार ने आते ही रोक लगा दी है नगर परिषद द्वारा कराए जाने वाले सभी मूलभूत सुविधा वाले कार्य के बजट को रोक कर परिषद के हाथ बांध दिए। शहर वासियों पर कुठाराघात किया गया।
पूर्व राज्यमंत्री जाड़ावत ने कहा नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार झाब्बर सिंह खर्रा शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ आ रहे स्थानीय भाजपा जनप्रतिनिधियों को संज्ञान लेना चाहिए एवं चित्तौड़गढ़ के बदहाल प्रमुख मार्गो की सड़को के लिए यूआईटी से कार्य करवाना अति आवश्यक है, क्योंकि कुछ दिन पहले राज्य सरकार द्वारा राजस्थान की सड़को की मरम्मत के लिए रिलीज किया गया, बजट उट के मुंह में जीरा है। प्रमुख समाचार पत्र ने शहर के प्रमुख मार्गो की सड़क के खड्डों की स्थिति स्पष्ट की है, वर्तमान में मानसून लगभग अलविदा हो रहा है आने वाले समय में त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है बुजुर्गो, महिलाओं, बच्चो के लिए खड्डे जानलेवा साबित हो सकते है ।
साढ़े तीन माह से पैंशन बंद होने से पेंशनधारी परेशान है, त्योहारी सीजन से पहले सरकार रिलीज करे सभी पेंशन जिससे चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के 48000 विधवा, बुजुर्ग, पालनहार योजना में शामिल पेशनार्थी को राहत मिल सके।