Invalid slider ID or alias.

प्रतापगढ़ में बाईपास के भूमि अधिग्रहण के लिये 96.15 करोड़ की राशि स्वीकृत, निर्माण कार्य होगा शीघ्र प्रारंभ- सांसद जोशी

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र के प्रतापगढ जिले के लिये प्रतापगढ़ शहर में बाईपास निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ हो जायेगा, प्रतापगढ़ बाईपास के निर्माण के लिये भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने भूमि अधिग्रहण के लिये 96.15 करोड़ रू. की राशि की स्वीकृति जारी कर दि गयी है।
यह जानकारी देते हुये चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने बताया की राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-113 निम्बाहेड़ा – दाहोद पर प्रतापगढ़ शहर हेतु बाईपास निर्माण के लिये भूमि अधिग्रहण के लिये प्रशासनिक स्वीकृति, तकनिकी स्वीकृति के साथ साथ वित्तिय स्वीकृति कर राशि 96.15 करोड़ की राशि भारत सरकार के द्वारा जारी कर दि गयी हैं। भूमि अधिग्रहण का कार्य पूर्ण होते ही इसके निर्माण का कार्य भी अगले वर्ष तक प्रारंभ हो जायेगा।
सांसद जोशी ने प्रतापगढ़ बाईपास के निर्माण के भूमि अधिग्रहण के लिये 96.15 करोड़ की राशि जारी करने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया।

Don`t copy text!