Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-आपदा प्रबंधन व्यवस्थाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाई माधोपुर। इस वर्ष जिले में भारी वर्षा के कारण हो रही जनहानि, फसल खराबे, आपदा प्रबंधन व्यवस्थाओं एवं जिले के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक बुधवार को कृषि उद्यानिकी, ग्रामीण विकास, आपदा प्रबंधन विभाग मंत्री माननीय डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा ने कहा कि मानसून सीजन खत्म होने के साथ ही जिले की सभी क्षतिग्रस्त सड़कों का मरम्मत कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं नगर परिषद द्वारा आपसी समन्वय स्थापित करते हुए मिशन मोड़ पर शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि सड़क सहित विभिन्न निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस वर्ष जिले के लिए की गई बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए त्वरित गति से कार्य करें।
उन्होंने हाल ही में अतिवृष्टि के कारण जिले में फसलों को हुए नुकसान के सर्वे एवं एस्टीमेट बनाकर भिजवाने के साथ-साथ कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का समाचार पत्रों के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करवाने के निर्देश कृषि विभाग के अधिकारी को दिए।
पुराने शहर में खण्डार तिराहे पर जामा मस्जिद के पास नाले पर डिवाईडर निर्माण के कारण सड़क पर जलभराव की स्थिति के स्थाई समाधान हेतु डिवाईडर हटवाकर नाले में जल निकासी सुनिश्चित करने, शहर के सभी मुख्य मार्गो पर स्ट्रीट लाईटे सही करवाने, रेलवे स्टेशन के सामने शर्मा होटल के पीछे बने नाले को सीवरेज में परिवर्तित करवाने हेतु प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह को दिए।
बैठक में जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव, जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य, उपवन संरक्षक रामानंद भाकर, एसडीएम अनिल कुमार चौधरी, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग हरीश चन्द मंगल, यूआईटी सचिव बृजेन्द्र मीना, पूर्व उप सभापति राजेश गोयल सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Don`t copy text!