वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।
गंगरार। उपखंड क्षेत्र के धुंवालिया गांव में अष्टमी बुधवार को विशाल मेले का ग्रामीण लोगों द्वारा आयोजन किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोकदेवता वीर तेजाजी महाराज के विशाल मेले में आस पास के गांवों से सैकडों की तादात में भक्तगण पहुंचे।
पुजारी राम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मेला लगभग 44 वर्षो से भरा जा रहा है एवं आसपास के क्षेत्र में मेले की शुरुआत यहां से होती हैं। तेजाजी का ध्वज गांव में 21 दिन तेजा गायन कर ध्वज चढ़ाई जाती है, मेले का आयोजन समस्त ग्रामवासियों द्वारा किया जाता है। विजय पंवार ने बताया कि प्रातः काल लोक देवता तेजाजी महाराज के स्थल पर हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं 21 विगत दिनों से तेजाजी का गायन किया गया। मंगलवार को तेजाजी महाराज की ध्वजा गांव के प्रमुख मार्गो से गुजरी जिसका ग्रामीण लोगों द्वारा पुष्प वर्षा करते हुए भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। बुधवार को हवन पूजन कर पूजा अर्चना की गई।