वीरधरा न्यूज़। आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। आकोला नगरपालिका का सफाई अभियान यौवन पर है। पूर्व में दो तीन बार टेंडर की प्रक्रिया निरस्त होने से एवं सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर होने से आकोला में कई महा तक सफाई पूरी तरह चरमराई नजर आने लगी थी। लेकिन अब टेंडर होने के बाद ठेकेदार द्वारा सफाई कर्मचारियों को हर वार्डों में जिम्मेदारी के साथ सफाई कार्य दिया गया है। वहीं नगरपालिका अध्यक्ष तारा मालीवाल, अधिशाषी अधिकारी मुकेश कुमार मोहिल के सानिध्य में नगरपालिका स्वास्थ्य निरीक्षक रेखा देवी के देखरेख में नगरपालिका वार्डों में सफाई का कार्य हो रहा है। गौरतलब है कि नगरपालिका द्वारा सफाई अभियान के तहत वार्ड नंबर दो मुख्य बस स्टैंड हनुमान जी मंदिर के पास गंदगी फैली हुई थी जिसके लिए अखबारों में खबर भी प्रकाशित हुई, सफाई भी करवाई लेकिन पुनः वहां ढेर सारी गन्दगी हो गई थी, जिसको बुधवार को जेसीबी द्वारा नगरपालिका स्वास्थ्य निरीक्षक रेखा देवी ने खड़े रहकर सफाई करवाई गई। वहीं वार्डों में भी स्वास्थ्य निरीक्षक के देखरेख में सफाई हो रही है। जिससे नगरवासियों ने खुशी जाहिर की है।