Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर- अनोपपुरा स्कूल में आकाशीय बिजली गिरी, बड़ा हादसा टला।

वीरधरान्यूज़। भूपालसागर @ श्री अशोक शर्मा।

भूपालसागर।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अनोपपुरा में आकाशीय बिजली गिरी गनीमत रही कोई हादसा नहीं हुआ।
बिजली गिरने से छत का कोना टूट गया हालांकि बड़ा हादसा होने से बाल बाल बचें।


जिस समय यह घटना हुई, उस समय शिक्षक संजय सुखवाल एवं कंप्यूटर कक्ष में अजय सिंह पढ़ा रहे, छत से मिट्टी का कोना गिरा, बड़ा हादसा होने से बच गए।

तेज आवाज के साथ कमरे मे भर गया धुआं
शिक्षक संजय सुखवाल ने बताया कि वह पढ़ा रहे थे और तभी अचानक तेज आवाज आई और पूरा कमरा धुएं से भर गया, इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते, उन्होंने देखा कि छत में लोहे की चिली पर तेज झंकार आवाज के साथ कंपन हुआ तेज बारिश हो रही थी, इस घटना से स्कूल का सारा स्टाफ वह छात्र-छात्राएं काफी डर गए। बिजली गिरने से कमरे में दरार आ गई और सारे बिजली के उपकरण और बिजली की वायरिंग जलकर नष्ट हो गई छात्र बाहर भाग निकले।
इस आवाज को देखते हुए ग्रामवासी में भी एकत्रित हो गए कंप्यूटर एलइडी भी खराब होने की संभावना है, बिजली गिरने से विद्यालय के सभी कमरों में लाइट फाल्ट हो गई और बल्ब नीचे गिर गए, गनीमत यह रही कि इस आकाशीय बिजली से एक बड़ा हादसा टल गया।

Don`t copy text!