वीरधरा न्यूज़। टाँटरमाला/निम्बाहेडा़@ श्री जनक दास वैष्णव।
बिनोता। कस्बे में भादवी छठ के अवसर पर प्रसिद्ध श्री खाकल देव जी मंदिर बिनोता पर निशान लेकर पधारे सभी पैदल यात्रियों का पूर्व उप प्रधान गजराज सिंह शक्तावत एवं मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत व बिनोता के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बालाजी गारमेंट के बाहर पुष्प वर्षा कर, उपर्णा पहनाकर, केले का प्रसाद वितरण कर पद यात्रियों का स्वागत अभिनन्दन किया गया।