वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।
सिरोही। जिला स्तरीय त्रैमासिक बैठक उपखंड अधिकारी अभिषेक चारण की अध्यक्षता में आयोजित हुई। एसडीएम ने विभिन्न सरकारी स्कीम में जो लंबित आवेदन पत्र है उनका निस्तारण शीघ्र करने के लिए कहा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राजेंद्र कुमार पुरोहित ने उनके विभाग की विकलांगों के लिए चल रही ऋण योजनाएं में लंबित आवेदन पत्रों का निस्तारण शीघ्र करने के लिए कहा आरबीआई के एल्डियो गौरव गुप्ता ने एफएलसी कैंप नियमित रूप से आयोजन के लिए कहा एवं अधिक से अधिक लोगों को डिजिटल मोड पर जोड़ने के निर्देश दिए, नाबार्ड के अधिकारी डॉ. दिनेश प्रजापति ने जिले में चल रहे पांच एफपीओ के बारे में जानकारी दी।
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबधक हितेश पुरोहित ने सामाजिक सुरक्षा योजना में इस महीने पूरे जिले में उनके ब्रांचो द्वारा 5000 जन धन खाता खोलने का वादा किया। लीड बैंक अधिकारी उम्मेद राम मीणा में जिला में साख अनुपात को 60 प्रतिशत करने के लिए कहा एवं विभिन्न योजनाओं में अधिक से अधिक लोन देने के लिए सभी बैंकर से अनुरोध किया। मीणा आरबीआई के 90 वर्ष के उपलक्ष में जो ऑनलाइन क्विज कोलेज विधार्थियो के लिए चल रही है उसके बारे में विस्तार से बताया अंत में सभी पधारे हुए बैंकर्स एवं सरकारी अधिकारियों का लीड बैंक अधिकारी उम्मेद राम मीणा ने मीटिंग का समापन किया।इस मौके पर आर सेटी निदेशक कैलाश गहलोत जिला उद्योग केंद्र के जीएमसी सहीराम भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबधक हरि सिंह गहलोत लीड बैंक से राजू भरत और जिले के सभी बैंकर्स के जिला काॅर्डिनेटर उपस्थित थे।