वीरधरा न्यूज़। कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।
कपासन। समीपवर्ती कपासन उपखंड क्षेत्र के ग्राम तरनावों का खेड़ा में टीम जीवन दाता चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान मे विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन 16/9/2024 श्री भेरू नाथ मंदिर परिसर में आयोजित होगा।
टीम के प्रतिनिधि मंडल श्रवण कुमार शर्मा, कन्हैया लाल वैष्णव, दीपक रेगर ने अधिकाधिक रक्तदान कर शिविर को सफल बनाने कि अपील की।