वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ डेस्क।
चित्तौडग़ढ़। जिले के सामरी गांव में अतिवृष्टि एवं खेतो मे जल भराव के कारण मक्का, उड़द, सोयाबीन की फसले सड़ कर गिरने लग गई जिसमे किसानों और जानवरों को भूखा मरने की नोबत आने वाली है लेकिन किसी जनप्रतिनिति या फसल बीमा कंपनी, पटवारी, मूक दर्शक बने हुए हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि ज्यादा फसल खराबा सामरी के नहरी इलाके के पास वाले खेतो में हुआ है, जिसमे कैलाश गुर्जर पहलवान, राम सिंह, शंकर गुर्जर, रमेश, नरेश, श्री लाल, रतन,भेरू गुर्जर, नारायण गिरधारी, रतन, हीरा गुर्जर, किशन, भेरू लाल ऐसे सैंकड़ों किसान इस अतिवृष्टि से भूखे मरने की नौबत आ गई है।
ग्रामीणों कि मांग है कि बीमा कंपनी और जिला कलेक्टर संज्ञान में लेकर बीमा कंपनी वालों को भेजकर जल्द से जल्द सर्वे करके उचित मुआवजा दिलाया जाए।
किसानों ने बताया कि गांव के लगभग सभी किसानों ने ग्राम सेवा सहकारी समिति और सावा पंजाब नैशनल बैंक में केसीसी से बीमा ले रखा हे।