Invalid slider ID or alias.

सिरोही-68 वी जिलास्तरीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ।

वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।


आबूरोड। तरतोली 68 वी जिला स्तरीय का बैडमिन्टन (14 वर्ष ) के प्रतियोगिता का शुभ आयोजन रा उ मा वि तरतोली में हुआ। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक मोतीराम कोली, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अश्विन गर्ग व विशिष्ठ अतिथि कालू रहे। सर्वप्रथम प्रतियोगिता के शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना से हुआ। तत्पश्चात कार्यक्रम में माइक संचालन कर रहे परबत सिंह देवडा ने आंगुतक अतिथियों का परिचय कराया व विद्यालय परिवार ने अतिथियों का माळ्यार्पण, साफा व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय के भामाशाहों का भी माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक मोतीराम कोली ने कहा की खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। आप यहाँ से कुछ सीख कर ही जाओगे आप देश का भविष्य है आप निरन्तर अपना कर्म करते रहे फल अवश्य मिलेगा। विधायक ने तरतोली विद्धालय में विधायक कोष से एक कमरे की घोषणा की। आदित्य बिरला विद्यालय के छात्र दिग्विजय सिह ने सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलवाई।
संस्थाप्रधान सुनीता भड़ाना ने बताया कि इस 14 वर्ष जिला बैडमिन्टन प्रतियोगिता में छात्रो की 27 टीमें 135 प्रतिभागी एवं छात्राओं  की 15 टीमें 75 प्रतिभागी भाग ले रहे है। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता 8/9/24 से 11/9/24 तक चलेगी। उक्त कार्यक्रम की जानकारी जिला स्तरीय प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी जसपाल सिंह डेरना ने दी।
इस अवसर पर प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक अमित वी वर्मा, उदय राजपुरोहित, बनवारी ओझा प्रतियोगिता संयोजक हेमन्त नवल शर्मा, व्यवस्था प्रभारी राम विलास, दल प्रभारी, निर्णायक व विद्धयालय के सभी अध्यापक एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!