वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।राउमावि घटियावाली में सत्र 2021- 22 में राज्य मेरिट में कुसुम कुमारी धाकड़ माताजी की ओरडी, लोकेश रेगर जिला मेरिट में, राम निवास कुमावत सत्र 2022-23 जिला मेरिट में एवं माया रेगर को टैबलेट वितरण किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पीईईओ दीनदयाल नाराणीवाल, मुख्य अतिथि उपसरपंच ज्ञानेश्वर पूरी गोस्वामी, विशिष्ट अतिथि पसस गोपाल कुमावत एवं पप्पू लाल धाकड़ थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपसरपंच ज्ञानेश्वर पुरी ने अपने उद्बोधन में बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा की हमारे देश की बालिका पिछे नहीं है। यह धरती विरांगनाओं की धरती है, पद्मिनी, पन्नाधाय, जैसी वीरता भरी हुई है। मातृभूमि के बराबर मातृशक्ति का दर्जा भारतीय संस्कृति में इन बालिकाओं को दिया है, ये पूजनीय है, वंदनिय है, इनका हमें सम्मान करना चाहिए। और भविष्य में भी अच्छी मेहनत कर अच्छे पद पर पहुंच कर अपने परिवार, समाज और विधालय ही नहीं अपितु जिले का नाम स्वर्णाक्षरों में दर्ज करावे। सभी बच्चों के लिए उज्वल भविष्य की कामना कर शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम का संचालन दिलीप सिंह राव ने किया।