वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बोंली।देश के प्रमुख विशाल मेलों में शुमार रणथंभौर श्री त्रिनेत्र गणेश जी सवाई माधोपुर का तीन दिवसीय मेला शुक्रवार से प्रारंभ हो गया 6 सितंबर से 8 सितंबर तक भरने वाले मेले के दौरान जिला प्रशासन ने पूरी सुरक्षा व्यवस्था की है मेले के दौरान जिला कलेक्टर डॉक्टर खुशाल यादव ने सभी भंडारा संचालकों को अपने-अपने भंडारों में तीन-तीन डस्टबिन रखने पांच सफाई कर्मचारी रखने एवं रोड पर आमने-सामने भंडारा नहीं लगाने के निर्देश दिए हैं एवं भोजन प्रसादी बनाने में उच्च गुणवता की खाद्य सामग्री का उपयोग, शुद्ध पेयजल एवं प्रकाश की उचित व्यवस्था करने के लिए भी कहा गया है सभी प्रकार की उत्तम व्यवस्था करने वाले प्रथम तीन भंडारा संचालकों को पुरस्कृत किया जाएगा। मेले के दौरान पॉलीथिन कैरी बैग्स प्लास्टिक से बने गिलास व अन्य प्रकार के सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध रहेगी। मेले के दौरान अनेको श्रद्धालुओं ने करीब मेला स्थल पर 100 भंडारे लगा रखे हैं जिनमें सभी प्रकार की व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए की गई है। जिला मजिस्ट्रेट डॉक्टर खुशाल यादव ने मेले में व्यवस्था बनाने के लिए विभिन्न स्थानों पर मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए गए हैं जिसमें उप जिला मजिस्ट्रेट अनिल कुमार चौधरी को मेला मजिस्ट्रेट एवं नगर विकास न्यास सचिव बृजेंद्र मीणा को सहायक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है मेले के दौरान मेला मजिस्ट्रेट का मुख्यालय दुर्ग परिसर श्री त्रिनेत्र गणेश मंदिर के सामने रहेगा एवं सहायक मजिस्ट्रेट का मुख्यालय गणेश धाम तिराए पर रहेगा मेले के दौरान चिकित्सा सुविधा तैरकों, गोताखोरों सहित करीब 1200 पुलिस के जवान एवं अधिकारियों को लगाया गया है। मेले में करीब 5 से 7 लाख लोगों का दर्शनार्थी तौर पर आने का अनुमान है।