वीरधरा न्यूज़। भूपालसागर @श्री अशोक शर्मा।
भूपालसागर।स्थानीय मेवाड़ का प्रसिद्ध जैन मंदिर शंखेश्वर श्री करेड़ा पार्श्व नाथ प्रतिमा की कस्बे के जैन धर्मावलंबी पर्युषण महापर्व के दौरान गुजरात से आंगी की उच्च क्वालिटी की सामग्री मंगवाई जिससे पुजारी नीत नई आकर्षक आंगी कर भगवान की छवि को सुन्दर मनमोहक आंगी से सुसज्जित कर रहे हे।
मंदिर पैठी मेनेजर प्रकाश छाछेड ने बताया की मंदिर ट्रस्टी हेमंत व अनीस कोठारी ने पुजारी द्वारा भूपालसागर जैन धर्मावलंबीयो द्वारा गुजरात से मंगवाई सामग्री के साथ गुलाब फूल पाती से गुजरात के पुजारी किरण व जयस भगवान की छवि को सुन्दर कलाकारी से मनमोहक आंगी बना रहे जिसके दर्शन करने आए ट्रस्टी हेमंत व अनीस कोठारी ने दर्शन कर भूरी भूरी प्रशंसा की।
इस दौरान मंदिर पैठी मेजर प्रकाश छाछेड द्वारा पर्युषण महापर्व के दौरान अट्ठाई कर रहे का ट्रस्टी कोठारी व हमेशा की भांति दर्शन करने आए स्थानीय जैन समाज के लोगो ने छाछेड को भगवान पार्श्वनाथ की छवि भेट कर उपर्ना ओडा कर बहुमान किया।