Invalid slider ID or alias.

एटीबीएफ ने स्थापना दिवस पर चप्पल बैंक कि स्थापना कर 60 जोड़ी चप्पल वितरित की।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।

चित्तौडग़ढ़।आचार्य श्री तुलसी ब्लड फाउंडेशन की स्थापना 6 सितंबर 2014 को हुई तब से यह संस्था ना केवल रक्तदान के क्षेत्र में बल्कि पीड़ित मानवता के क्षेत्र में भी कई नए आयाम स्थापित कर चुकी है, शुक्रवार को स्थापना दिवस के अवसर पर एक और नवाचार करते हुए महिला नगर कार्यकारिणी चित्तौड़गढ़ की टीम ने नेकी की दीवार पर नई चप्पलो के चप्पल बैंक की स्थापना की जिसमें लगभग 60 जोड़ी चप्पल जरूरतमंदों को वितरित की गई।
नगर अध्यक्ष पूर्णिमा मेहता ने बताया है कि संस्थापक सुनील ढीलीवाल ने मौली बंधन खोलकर चप्पल बैंक का उद्घाटन किया जिसके अतिथि मेवाड़ गर्ल्स कॉलेज के डायरेक्टर गोविंद गदिया व लाइनेस क्लब के अध्यक्ष बसंतीलाल वेद द्वारा अवलोकन किया गया।
सचिव अनामिका चौहान ने सभी अतिथियों का उपरणा पहनकर स्वागत किया।
उपाध्यक्ष तारा पारिक ने बताया कि आज प्रथम दिन 101 जोड़ी चप्पल महिला कार्यकारिणी की तरफ से, 21 जोड़ी चप्पल तन्मय मोनू गायत्री शर्मा, 11 जोड़ी देव शर्मा तथा 11 जोड़ी संजय जैन की तरफ से वितरित करने के लिए प्रदान की गई।

Don`t copy text!