Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-जागरूकता रैली का आयोजन।

 

वीरधरा न्यूज़।भूपालसागर @ श्री अशोक शर्मा।

भूपालसागर। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण माह के अंतर्गत सेक्टर जाशमा एव काकंरवा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। सेक्टर स्तर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा बच्चों एव गर्भवती महिलाओं को दिए जाने वाले आहार की जानकारी दी।
एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रशासनिक अधिकारी राजकुमारी कुमावत ने 1 सितंबर से 30 सितंबर तक होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। साबूत अनाज का उपयोग एनीमिया वृद्धि निगरानी पूरक पोषाहार पोषण पढ़ाई भी पोषण ट्रैक्रर में तकनीकी पर्यावरण संरक्षण थीम पर कार्यक्रम आयोजित करवाने की जानकारी दी।
इस दौरान चावल की खिचड़ी खीर रोटी अंकुरित मूंग चैन राज्य सरकार द्वारा सप्लाई किए जाने वाले पोषाहार से मीठा दलिया नमकीन खिचड़ी उपमा मक्का की राब मूंगफली गुड हरी सब्जियां के अधिक से अधिक सेवन की सलाह दी।
इस दौरान पोषण माह पर रैली का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर ब्लॉक समन्वय शहनवाज पठान एवं समस्त सेक्टर जाशमा एव काकंरवा की कार्यकर्ता मौजूद रही।

Don`t copy text!