घटियावली मे मुख्य मार्ग पर एक साल से भरा पानी, स्कूली बच्चों समेत राहगीर परेशान, ग्रामीणों ने रोड जाम कर प्रदर्शन कि दी चेतावनी।
वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।
चित्तौडग़ढ़।घटियावली से चितौड़गढ़ जिला मुख्यालय को जोड़ने वाला मार्ग जो की 2 वर्ष पहले ही बना था इस रोड पर घटियावली गांव मे डालचंद कुमावत के बाहर से लगभग 1 किलोमीटर तक 1 वर्ष से पानी का जमावड़ा लग रहा है यहां से गुजरने वाले राहगीरों को निकलने मे परेशानी हो रही है रोड़ के ढलान के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार शिकायतों के बाद भी इसका हल नहीं निकल पा रहा है।
ग्रामवासी ने तुरंत इस समस्या के निराकरण के लिए ग्राम पंचायत को पीडबल्यूडी के नाम ज्ञापन सौंपा है।
उपसरपंच ज्ञानेश्वर पूरी ने बताया की इस रोड़ पर बारिश में खड्डे होने के कारण कई लोग चोटिल हो रहे हे इस ओर विभाग के अनदेखी के कारण जनसमस्या बनी हुई है, पंचायत प्रशासन व ग्रामीणों ने 7 दिवस मे समाधान नही होने पर रोड़ जाम कर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।