विधायक आक्या के जन्मदिवस पर आयोजित हुए अनेक कार्यक्रम, हजारों कार्यकर्ताओ ने गर्मजोशी से स्वागत किया सहकारिता मंत्री सहित कई विधायक और जनप्रतिनिधि पहुचे समारोह मे।
वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।
चित्तौड़गढ़। चित्तौडगढ़ विधायक चंद्रभान सिह आक्या के जन्म दिवस पर गुरूवार को भरत बाग में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में विधायक आक्या ने अपने विधायक मद से 40 दिव्यांगजनो को मोटराईज्ड ट्राई साईकिल प्रदान की। मोटराईज्ड ट्राई साईकिल पर बैठते ही दिव्यांगजनो के चहरे खिल उठे। इस दौरान विधायक आक्या ने अपने विधायक मद से 60 ओर मोटराइज्ड ट्राई साइकिल देने की घोषणा की।
इससे पूर्व विधायक आक्या के जन्म दिवस पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विधायक आक्या द्वारा सुबह मधुवन स्थित ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन के बाद पौधरोपण किया गया। गायत्री मंदिर में हवन, दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर में पूजा करने के बाद दुर्ग से उतरते हुए स्काउट एवं गाईड कार्यालय पर बड़ी संख्या में स्काउट एवं गाईड द्वारा विधायक आक्या का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। अम्बेडकर सर्किल पर अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद एससी मोर्चा कार्यकर्ताओ के साथ केक कांटा गया। गांधीनगर स्थित गौशाला में गायो को चारा खिलाने, गंभीरी नदी तट पर गंगा आरती कर नदी पर साड़ी चड़ाई।
विधायक आक्या ने चंदेरिया स्थित विकलांग सेवा संस्थान में बच्चो से मुलाकात कर उनके साथ केक कांटा व अपने हाथो से उन्हे खाना खिलाया। उसके बाद विधायक आक्या लम्बे काफिले में रोड शो करते हुए महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित भरत बाग पहुचे जहां हजारों कि संख्या में समर्थको, कार्यकर्ताओ ने पुष्पवर्षा व आतीशबाजी करते हुए विधायक आक्या को अपने कंधो पर उठा लिया। भरत बाग में एक बड़े स्टेज पर दिन भर चले स्वागत समारोह में शहर व गांव से आएं समर्थको, कार्यकर्ताओ, कई सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक व महिला संगठनो के पदाधिकारीयो ने विधायक आक्या का उपरना ओढ़ाकर, साफा पहनाकर व पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इस दौरान स्टेज पर अनेक वक्ताओ द्वारा कविता व गीतो के माध्यम से विधायक आक्या का स्वागत किया।
सहकारिता मंत्री गोतम दक, कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर, बेगुं विधायक सुरेश धाकड़, भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी, जिला प्रमुख भुपेन्द्रसिंह बड़ोली व पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी ने भी समारोह स्थल पर पहुंचकर विधायक आक्या को जन्म दिवस की बधाईयां दी। अपने स्वागत से अभिभुत होते हुए विधायक आक्या ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी के सहयोग से ही मैं जनसेवा कर पा रहा हुं।
समारोह स्थल पर नमो टी स्टॉल आकर्षण का केंद्र रही। भरत बाग में जीबीएच जनरल हॉस्पिटल उदयपुर व श्री सांवलिया सेवा संस्थान उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का भी आयोजन किया गया जहां पर विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा अपनी सेवाएं दी गई। शिविर में करीब चार हजार लोगो ने उपचार प्राप्त किया।
इस अवसर पर सीकेएसबी चेयरमेन लक्ष्मणसिह खोर, भूमि विकास बैंक चेयरमेन बद्रीलाल जाट, पूर्व चेयरमेन सुशील शर्मा, पूर्व यूआईटी चेयरमेन सुरेश झंवर, भरत जागेटिया, पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह राठौड़, भोलाराम प्रजापत, करनलसिंह राठौड़, अनिल ईनाणी, ओमप्रकाश शर्मा, नवीन पटवारी, तेजपाल रेगर शेेलेन्द्र झंवर, विश्वनाथ टांक, सुरेश जैन, दिनेश शर्मा, पवन आचार्य, दिनेश चतुर्वेदी, सुदर्शन रामपूरिया, भरत डंग, गोपाल जाजू, पूरणसिंह राणा, बालकिशन भोई, रामेश्वर धाकड़, शिवराजसिंह बेजनाथियां, लाला गुर्जर पाण्डोली, नरेश जाट, प्रकाश भट्ट, रवि विराणी, अशोक रायका, किशन गुर्जर, भदेसर प्रधान सुशीला कंवर, उषा रांधड, विमला गट्यानी, रेखा शक्तावत, पार्वती राजोरा, रेणु मिश्रा, चांदनी गौड, सुनिता शर्मा सहित बड़ी संख्या में जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, विभिन्न ग्राम पंचायतो के सरपंच, पूर्व सरपंच, आदी उपस्थित थे।