Invalid slider ID or alias.

आबूरोड़-गणेश महोत्सव पर शहर के मुख्य समस्याओं से निस्तारण करने उपखंड कार्यालय पर पहुंच ज्ञापन दिया।

वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।

आबूरोड़। शहर में गणेश उत्सव कार्यक्रम रखा गया है, 7 सितंबर को शहर के आजाद मैदान में गणपति भगवान की मूर्ति स्थापित की जाएगी, दिनांक 11 सितंबर को गणपति विसर्जन किया जाएगा 100 से 125 सवालों मूर्तियां बड़ी छोटी गणपति की मूर्तियां शहर के आजाद मैदान से विष्णु धर्मशाला होते हुए गांधी पार्क होते हुए जगदीश चौराहा सिंधी कॉलोनी शांतिनाथ गेस्ट हाउस से होते हुए हरियाणा चौराहे तक हरियाणा चौराहे से मुख्य बाजार होते हुए कैलाश मेडिकल से होते हुए मुख्य मार्ग अंबाजी मंदिर से मामा धनी मंदिर तक शोभायात्रा निकाली जाएगी मूर्तियां बड़ी होने से शहर के जिन मार्गो से होकर शोभायात्रा निकलेगी सभी रास्तों पर जहां जहां भी खडड़े हैं उनका उन पर मिट्टी डालकर भरा जाए जिससे कि आवागमन में परेशानी नहीं हो इन सभी मार्गों पर नगर पालिका प्रशासन को आदेश प्रदान कर सफाई व्यवस्था कराई जाए आपसे अनुरोध है कि हिंदुओं के धार्मिक पर्व पर इस मूलभूत सुविधाओं का निवारण किया जाए।
उमेश छंगाणी गणेश महोत्सव समिति उपाध्यक्ष आजाद मैदान नरेंद्र अग्रवाल सुरेंद्र सिंह कच्छावा शिवसेना प्रमुख लालाराम खारवाल नरेश लोधी शैलेश ओरिया आदि उपस्थित रहे।

Don`t copy text!