Invalid slider ID or alias.

गिलूण्ड सरकारी स्कूल के खाने मे दिखा मरा हुआ मेंढक, खाना वापस लोटाया, ग्रामीणों ने जताया रोष।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जिले के गिलुंड प्राथमिक स्कूल में गुरुवार को दिए मिड डे मिल के भोजन में मरा हुआ मेंढक देख कर स्कूल स्टाफ हक्का बक्का रह गया।
संस्थाप्रधान सुनीता शर्मा ने सूझ बूझ से काम लेते हुवे तत्काल पीईईओ क्षेत्र के पांचो स्कूलों में फोन से तुरंत इसकी सूचना दी और बच्चों को भोजन वितरण रुकवाया। साथ ही अक्षय पात्र योजना से जुड़े स्टाफ को भी इस बारे में अवगत कराया। इस पर स्टाफ स्कूलों में पहुंचा और भोजन पुनः अपने साथ लेकर गये। इसके बाद करीब पांच स्कूलों के 300 बच्चों को आधे अवकाश में भोजन करने के लिए घर भेजा गया।
इस दौरान बड़ी संख्या मे ग्रामीण भी एकत्र हो गये, अभिभावकों एवं ग्रामीणों ने घटना पर रोष जताते हुए उचित कार्यवाही कि मांग की।
इधर मामले की जानकारी मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक राजेंद्र शर्मा ने अक्षय पात्र फाउंडेशन की रसोई का अवलोकन किया, संस्था प्रधान से भी मामले की जानकारी ली, गड़बड़ कहा हुई उसकी जाँच कि जा रही है।

Don`t copy text!