Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-गोवंश को रेस्क्यू एवं अन्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर सोंपा ज्ञापन।

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बोंली।4 अगस्त बुधवार को प्रातः 11 बजे नगर परिषद गंगापुर सिटी के सभी को सेवकों के द्वारा नगर परिषद आयुक्त दीपक चौहान को ज्ञापन दिया गया। गौ सेवा समिति जिला अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में बेसहारा घूम रहा गोवंश की सुरक्षा एवं संरक्षण की व्यवस्था की जाए एवं नगर परिषद क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो रहे गोवंश के लिए नगर परिषद में रेस्क्यू के उचित संसाधनों की कमी के चलते गोवंश आए दिन मृत्यु का ग्रास हो रहा हैं नगर परिषद क्षेत्र में विचरण करने वाले गोवंश की सुरक्षा एवं आए दिन हो रहे दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए गंगापुर सिटी क्षेत्र के गौ सेवक एवं जन समुदाय आप से गोवंश की रक्षा सुरक्षा के लिए ज्ञापन के माध्यम से निम्न बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित करके उनके समाधान की आशा करता है, गंगापुर सिटी क्षेत्र में सभी नाले खुले हुए हैं जिससे उनको लेने में वह वंश गिर जाता है खुले नाली में गिरे गोवंश को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू करने का कोई साधन गो सेवकों के पास नहीं है, गो वंश को सुरक्षित निकालने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, नगर परिषद को खबर करने के बाद भी कर्मचारी नहीं आते हैं और बार-बार कहने पर यदि आ भी जाते हैं तो नगर परिषद में रेसक्यू करने के साधन नहीं होने की कह कर पल्ला झाड़ लेते हैं। नाली से निकालते समय कई बार गोवंश इतना घायल हो जाता है कि उसकी मृत्यु तक हो जाती है। गंगापुर सिटी नगर परिषद क्षेत्र में गोवंश के लिए आइसोलेशन सेंटर खोलने के नाम पर जगह चिन्हित की गई परंतु अब तक उस जगह का गोवंश के लिए उपयोग नहीं किया गया और ना ही नगर परिषद द्वारा उसमें संसाधन उपलब्ध करवाए गए जिसके कारण उस जगह का उपयोग गोवंश के लिए नहीं हो पा रहा है। आइसोलेशन सेंटर खोलने के नाम से उस जगह पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है.

ज्ञापन देने वालों में गौ सेवक गोविंद नारायण शर्मा, अशोक भारद्वाज, सुरेंद्र मित्तल, रणवीर सिंह हाडा, अमित शर्मा, मोहित वैष्णव, प्रकाश वैष्णव, सुरेंद्र कुमार शर्मा, राजेंद्र नवमी इत्यादि दर्जनों को वक्त उपस्थित रहे।

Don`t copy text!