Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर- राजकीय भूमि, चरागाह एवं देव स्थानों के आस पास हो रहे अवैध खनन को रुकवाने बाबत उपखण्ड अधिकारी के नाम तहसीलदार को सौपा ज्ञापन।

 

 

वीरधरा न्यूज़। भूपालसागर@ श्री आशीष कोदली।

 

भूपालसागर। उपखण्ड क्षेत्र के आकोला क्षेत्र मे राजकीय भूमि चरागाह एवं देव स्थान के करीब से अवैध अतिक्रमण कर अतिक्रमीयों द्वारा अवैध खनन किया रहा है, जिसको लेकर ज्ञापन सौंपा। आकोला ग्राम पंचायत द्वारा बनाई दर्जनों दुकानों की लाखों में आमदनी होने के बावजूद विकास में बिछड़ गया। राज्य सरकार की ओर से ग्राम पंचायत आकोला को नगर पालिका बनाने के साथ उम्मीद लगाई जा रही थी कि कस्बे का विकास होगा, कस्बे के विभाग के साथ नए आयाम भी स्थापित होंगे। शहरी तर्ज पर विकास कार्य और योजनाओं के क्रियान्वयन की व्यवस्था सुनिश्चित होने से आकोला को पंख लगने की उम्मीद थी। एक वर्ष में चार-चार अधिशाषी अधिकारीयों ने कार्यभार भी संभाल लिया। लेकिन नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी भी गहरी कुंभकरण की नींद में सोये लगना प्रतीत हो रहे हैं। अभी तक नगरपालिका ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। जहां प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री ने आदेश निकाले थे कि गांव शहर में अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा, गौचरनोट को अतिक्रमणकारियों से मुक्त किया जाएगा। लेकिन आकोला नगरपालिका में एक भी कर्मचारी ने ऐसा कोई कदम ही नहीं उठाया। उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार या पटवारी से लेकर चेयरमैन, अधिशाषी अधिकारी, जनप्रतिनिधियों या किसी भी कर्मचारी ने अतिक्रमणकारियों से मुक्त करने की जहमत नहीं उठाई। आखिर नगरपालिका अपना जामा पहनाने अंजाम देने में नाकाम साबित क्यों हो रही है, ये बात ग्रामीणों के परे नज़र आ रही है। अतिक्रमणकारियों से कब मुक्त होगा। वहीं आकोला में सैकड़ों बीघा जमीन अतिक्रमण में दबी हुई है, जो कब मुक्त होगी ये समय के गर्त में है। नवनिर्माण कार्य धड़ल्ले से चल रहे हैं, खानापूर्ति के लिए नोटिस भी दिए लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। सिर्फ दिखाने के लिए खानापूर्ति की गई है। वहीं अवैध खनन कर भूमि को खुर्द फुर्द किया जा रहा है, अवैध रूप से खनन कर विस्फोट किया जा रहा है जिससे आस पास के क्षेत्र मे भय का माहौल बना हुआ है वही भूमि खनन से मवेशियों के चरने विचरने मे समस्या आ रही है वही इनकी जान पर आफत बनी हुई है रोजाना कोई न कोई मवेशी चरते हुए खनन से हुए गड्डों मे गिर जाते है जिनसे वह अपाहिज होकर लाचार हो जाते है। यहाँ पर हो रहे अवैध खनन की शिकायत ऑनलाइन पोर्टल पर भी दर्ज करवाई गई है शिवसेना प्रदेश सचिव कैलाश सेन आकोला के नेतृत्व मे ज्ञापन के माध्यम से उक्त अवैध खनन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कर इनकी मशीनरी को जप्त करने  राजकीय भूमि पर हुए अवैध खनन से हुए गड्डों को भरवा कर किसी भी प्रकार की मवेशियों को लेकर अप्रिय घटना का होने की संभावना को रोका जा सके तथा दोषियों के विरूद्ध पेलन्टी लगाकर दण्डित किया जावे सरकार की सम्पति खुर्द फुर्द कर खनिजों की चोरी करने के मामले मे बड़ा जुर्माना वसूल किया जावे, आदतन खनिज माफियाओ को जेल भेज कर सजा से दण्डित किया जावे ज्ञापन मे मांग की गई है। इस दौरान उदयपुर संभाग प्रमुख पुरण पूरी गोस्वामी, शंकर खारोल, पिंटू, रतनलाल, कन्हैया लाल किर आदि उपस्थित थे।

Don`t copy text!