Invalid slider ID or alias.

आबूरोड़-किवरली मे गलियों मे छाया रहता अंधेरा, रास्ते हो रहे खराब, जिम्मेदार बेखबर।

वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।


आबूरोड।किवरली से कई मोहल्लों में रोड लाइट नहीं होने के कारण गलियों में अंधेरा छाया रहता है वर्षा ऋतु में जहरीले जानवरों चोरों का डर बना हुआ है, पुरोहित वास हनुमानजी गली कांसा कुआं गली गलियों में रोड लाइट के बल्ब नहीं है बल्ब लगे हुए हैं लेकिन बल्ब जल नहीं रहे हैं इस कारण गांव में अंधेरा बना हुआ है कहीं बार ग्राम पंचायत को अवगत करवाने के बाद भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। रात्रि में गलियों में निकलना भी मुश्किल हो गया है, क्योंकि हर समय जहरीले कीटों का खतरा बना रहता है, साथ ही रात्रि में चोरो का डर बना हुआ है। बल्ब बदलने के लिए ग्राम पंचायत को कहा गया लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है साथ ही गांव की नालियां टूटी-फूटी है उसको भी ठीक करवाने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है, जिससे नालियों का गंदा पानी आम रास्ते पर चलता है जिस से लोगों का निकलना दुश्वार हो गया है साथ ही वर्षा ऋतु के कारण गांव में जगह-जगह कीचड़ हो गया है और सड़क पर खड़े पड़ गए हैं बाईपास जाने वाले रास्ते पर अंडर 20 के आगे वारी नाले के पास में भी 11 खड़ा पड़ गया है और आदर्श विद्यालय और सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल जाने वाले रास्ते पर पूरा कीचड़ है इन करो पर ग्राम पंचायत द्वारा नदी बड़ी-बड़ी कंक्रीट व रेत डाली गई है जिसे से दो पहिया वाहनों और छोटे वाहनों का निकलना व पैदल चलना मुश्किल हो गया है इसकी जगह सीमेंट का डस्ट डाला जाता तो सही रहता ग्रामीणों के बताया इससे तो उल्टा इस रास्ते पर निकलना मुश्किल हो गया है।

Don`t copy text!