Invalid slider ID or alias.

गंगरार-मुंगफली का कंटेनर खुर्द बुर्द के चार आरोपी गिरफ्तार, 256 कटटे मुंगफली तथा कंटेनर बरामद।

 

वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ श्री ठाकुर सालवी।

गंगरार।थाना पुलिस तथा सायबर सेल की टीम ने मुंगफली के कंटेनर को खुर्द बुर्द करने की घटना का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर 256 कटटे मुंगफली तथा कंटेनर को बरामद किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में हुई नकबजनी व चोरियों के विरूद्ध कार्यवाही एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिले के समस्त पुलिस अधिकारीयों को निर्देशित किया गया। इसी क्रम में थाना पुलिस तथा सायबर सेल की टीम की संयुक्त टीम गठीत की गई।
हाल ही में 27 अगस्त 2024 को प्रार्थी नमन पुत्र सचीन जैन निवासी प्रितमपुरा नई दिल्ली ने रिपोर्ट दि की 17 अगस्त को ऐटा उतरप्रदेश से कन्टेनर मे कुल 517 कटटे मुंगफली भरकर राजकोट गुजरात के लिए रवाना किया था जो कन्टेनर चालक द्वारा रास्ते मे कंटेनर मे भरी हुई मुंगफली को खुर्द बुर्द कर कंटेनर को महालक्ष्मी होटल डेट के पास छोडकर चला गया है। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना गंगरार पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए गठीत टीम द्वारा तकनीकी रूप से अनुसंन्धान करते हुए उक्त वारदात स्थल का मौका मुआयना कर तकनीकी डाटा एवं तकनिकी साक्ष्य जुटाए एवं घटना के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरो को देखकर तकनिकी डाटा का विश्लेषण कर आरोपियों को नामजद कर उनके बारे में सुचना प्राप्त की व उनके संदिग्ध ठिकानों पर जगह-जगह दबीश दी जाकर उक्त वारदात कारीत करने वाले चार आरोपियों को गिरफतार कर आरोपियों की निशादेही से चुरायी हुई। मुगफली मे से 256 कटटे मुगफली बरामद कर कंटेनर को बरामद किया जाकर साथी मुल्जिमो की तलाश जारी की।
कंटेनर चालक राजु मेवाडा निवासी बेगु द्वारा अपने साथी राहुल उर्फ सीताराम, से सम्पर्क कर माल खुर्द बुर्द करने की योजना बनाकर अपने साथी कुजबिहारी मीणा, रामचन्द्र जाट, व कमल सेन के साथ मिलकर कंटेनर मे भरे हुए मुंगफली के कटटो को रास्ते मे उतारकर कंटेनर को महालक्ष्मी होटल डेट के पास छोडकर फरार हो गये।
गिरफ्तार आरोपी
रामचन्द्र पुत्र जगरूप जाट निवासी दोलतपुरा थाना विजयनगर जिला ब्यावर, कुजबिहारी पुत्र माधुलाल मीणा निवासी विक्रमनगर कच्ची बस्ती रावतभाटा, राहुल उर्फ सीताराम पुत्र नोरतसिंह रावत निवासी बडलिया थाना आदर्श नगर जिला अजमेर, कमलेश पुत्र श्यामला सेन निवासी खेरी थाना कोतवाली जिला चितौडगढ।

Don`t copy text!