वीरधरा न्यूज़। शंभूपुरा@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़।शुक्रवार को एक दिवसीय देशव्यापी प्रदर्शन में शंभूपुरा आरोएच डिप्पो में वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन द्वारा प्रदर्शन किया गया जिसमें सभी 35 एक्ट अप्रेंटिस कर्मचारियों ने भाग लिया।
मंडल संगठन मंत्री दिनेश दशोरा के नेतृत्व में कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर स्थाई करने की मांग की, यह मांग 2014 के बाद से चल रही है, जल्द ही स्थायीकरण के आदेश जारी करने के लिए यह प्रदर्शन किया गया, यह एक दिवसीय देशव्यापी प्रदर्शन रेलवे बोर्ड की हठधर्मिता नीतियों के खिलाफ हर मंडल मुख्यालय ओर डिपो एव वर्कशॉप पर किया गया। उन्होंने बताया कि अगर रेलवे बोर्ड हमारी इन उचित मांगो पर ध्यान नही देगा तो आगे भी यह हक की लड़ाई जारी रहेगी और आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा।
इस दौरान रेलवे बोर्ड होश में आओ, हम हमारा हक मांगते नही कोई भीख मांगते, अभी तो यह शुरुआत है, रेल मंत्री मुर्दाबाद आदि नारे लगाकर जोरदार प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान चित्तौड़गढ़ शाखा अध्यक्ष बीएल मीणा, शाखा सचिव एसके शर्मा, रवि मीणा, शरद राजपुत, कैसी त्रिपाठी, पंकज दाधीच आदि उपस्थित रहे।