वीरधरा न्यूज़। टाँटरमाला/निम्बाहेडा़@श्री जनक दास वैष्णव।
निम्बाहेड़ा।शिक्षा विभाग के आदेशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिनोता प्रधानाचार्य अशोक कुमार छाजेड़ के निर्देशानुसार प्रखर राजस्थान कार्यक्रम तथा स्वच्छता पखवाड़ा कविषयक संगोष्ठी सहित विविध कार्यक्रमों का आयोजन उप प्रधानाचार्य डॉ हीरालाल लुहार के सान्निध्य में सम्पन्न हुएं।मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक गोपाल तिवारी रहे। इन्होंने विद्यालय में आकर कक्षा 12 के विद्यार्थियों को नि:शुल्क शिक्षण करवाया।प्रखर राजस्थान कार्यक्रम के तहत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को पठन कौशल भाषाई दक्षता एवं गणितीय संक्रियाएं को लेकर पुस्तक पठन तथा सांस्कृतिक मूल्यों को लेकर 66 विद्यार्थियों को सामूहिक रुप से शिक्षाप्रद पुस्तकें पढ़ने के लिएं प्रेरित किया। संगोष्ठी की अध्यक्षता व्याख्याता देवेंद्र सिंह शक्तावत ने की तथा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अध्यापिका लविशा गर्ग रही। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता उप प्रधानाचार्य डॉक्टर हीरालाल लुहार रहे, इन्होंने भाषायी दक्षता सांस्कृतिक मूल्य तथा स्वच्छता विषयक विचार रखते हुए उपस्थित सदन को स्वच्छता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में व्याख्याता राधेश्याम शर्मा कन्हैयालाल मीणा वरिष्ठ अध्यापक ब्रिजेश कुमार पाटीदार रोबिन कुमार लविशा गर्ग भंवरलाल मेघवाल प्रहलाद कुमार वैष्णव मधुबाला मुंदडा़ वरिष्ठ लिपिक विक्रम सिंह चौहान पंचायत शिक्षक राजेंद्र वैष्णव जसवंत कुमार वैष्णव अंजली महावर सहित विद्यार्थी मौजूद रहे। साहित्यिक प्रतियोगिता प्रभारी व्याख्याता कन्हैयालाल मीणा ने स्वच्छता अभियान विषयक निबंध प्रतियोगिता की प्रविष्टियां विद्यार्थियों से 6 सितम्बर तक आमंत्रित की गई।आभार व्याख्याता देवेंद्र सिंह शक्तावत ने जताया।