डूंगला-तालाब में डूबने से बालिकाओं की मौत के बाद कलेक्टर पहुंचे बिलोदा बालिकाओं के निवास पहुंच शोक संवेदना व्यक्त की।
वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।
डूंगला। तालाब में डूबने से 2 दिन पहले चार बालिकाओं की एक साथ मौत हो गई थी। इस पर जिला कलेक्टर आलोक रंजन शोक जनित परिवार के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की। कलेक्टर आलोक रंजन मृतक बालिकाओं के घर पहुंच कर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए राज्य एवं केंद्र सरकार से विभिन्न योजनाओं से मिलने वाली मदद का आश्वासन दिया तथा ढाढस बंधाया।
इस मौके पर कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी ईश्वरलाल खटीक, टीडीआर हिम्मत सिंह राव, गिरदावर, पटवारी को निर्देशित किया कि मृतको के आवेदन चिरंजीवी आपदा राहत में तैयार कराए। तथा जल्द से जल्द आर्थिक सहायता पहुंचाई जाए।
इस मौके पर कलेक्टर आलोक रंजन के साथ एसडीएम ईश्वरलाल खटीक, तहसीलदार हिम्मत सिंह राव, सरपंच राजमल सरगरा, पुर्व सरपंच तुलसीराम, प्रधानाचार्य बाबूलाल जाट उपस्थित थे।