वीरधरा न्यूज।आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।
आबूरोड। जीनगर समाज सेवा संस्थान आबूरोड द्वारा आयोजित स्नेह मिलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह समीप स्थित मदुआजी, मदुसूदन मंदिर मुंगथला मे हर्षोल्लास के साथ रविवार को सम्पन्न हुआ। समाज के अध्यक्ष मांगीलाल गोयल ने बताया की इस समारोह मे समाज द्वारा मंदिर मे पूजा अर्चना के बाद सभी ने अल्पाहार किया तत्पश्चात पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न प्रकार के खेल खुद तथा अन्य प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जिसमे रस्सा कस्सी, 100मीटर दौड़, अंदर -बाहर, चील झपट्टा, बॉल पासिंग, बाल्टी मै गेंद डालना, जलेबी दौड़, चमच्च दौड़, हाथो मै मेहंदी रचना, चार्ट एवं ड्रॉइंग आदि विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ, जिसमे प्रथम, दुत्तीय, तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं पुरुष, महिलाओ, बालक तथा बालिकाओं को समाज के मंच पर भामाशाहो द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इन प्रतियोगिताओ के संयोजक मोतीलाल गोयल, तथा मीना गोयल के नेतृत्व मे निर्णायक हेमंत गोयल, भरत गोयल, पारुल गोयल, पल्ल्वी गोयल, पुष्पा गोयल, नरेश सोनगरा, आशा, प्रकाश आर्य, राजेंद्र सोलंकी, अविनाश गोयल, हिल्पेश गोयल, मुकेश राठौड़, कैलाश जीनगर, जगदीश जीनगर, ललिता परमार, नीता सोलंकी, कविता गोयल, रोहित गोयल, कुसुम गोयल आदि ने अपनी महत्व पूर्ण भूमिका निभाई जीनगर समाज के स्नेह मिलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के अंतर्गत समाज के भामाशाहो, भूरमल गोयल, हेमंत गोयल, प्रकाश आर्य, मांगीलाल गोयल, मोतीलाल गोयल, नरेश सोनगरा, अविनाश गोयल, संदीप पवार, जगदीश जीनगर, शंकर लाल गोयल, मदन लाल आसेरी, मदन लाल गोयल, मनीष चौहान एवं निर्मल चितारा को तिलक तथा माला पहनाकर समाज द्वारा बहुमान किया गया तत्पश्चात जीनगर समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान प्रारम्भ किया गया, जिसमे सर्व प्रथम इस वर्ष बोर्ड परीक्षा बारहवीं तथा दसवीं मे 80 प्रतिशत एवं अधिक अंक लाने वाले चार विद्यार्थियों भावेश सोलंकी, वत्सलदेव गोयल, विग्रहराज गोयल, तथा मोहित सोलंकी को सिल्वर मैडल, मोमेंटो एवं प्रशस्ती पत्र देकर भामाशाहो द्वारा सम्मानित किया गया। इसके बाद समाज के कक्षा नर्सरी से महाविद्यालय लेवल तक जिन विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत एवं उससे अधिक अंक प्राप्त किये है उन सभी 30 विद्यार्थियों को मोमेंटो तथा प्रशस्ती पत्र देकरभामाशाहो द्वारा सम्मानित किया गया कार्यक्रम की बिच मे श्री हेमंत कुमार गोयल को उनकी पदोन्नति अधिशाषी अभियंता पद पर जलदाय विभाग मे होने पर समाज के अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कार्यक्रम संयोजक, मंत्री तथा अन्य सदस्यो ने तिलक एवं माला पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर हेमंत गोयल ने समाज को पूर्ण सहयोग देने का वादा किया तथा सभी को धन्यवाद दिया।
आज के समारोह का सफल संचालन मोतीलाल गोयल तथा मीना गोयल ने किया अंत मै समाज के अध्यक्ष मांगीलाल गोयल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी को धन्यवाद दिया। ऑडिटर अविनाश गोयल ने वार्षिक लेखा, जोखा प्रस्तुत किया आज के समारोह मै भुरमल गोयल, मांगीलाल गोयल, मोतीलाल गोयल, प्रकाश आर्य, किशोर कुमार गोयल, हेमंत गोयल, शंकर लाल गोयल, मुकेश राठौड़, राजेंद्र सोलंकी, मदन लाल गोयल, हिल्पेश गोयल, रोहित गोयल, हरीश गोयल,भरत गोयल, कैलाश जीनगर, छगन लाल सोनगरा, नरेश सोनगरा, मदन लाल आसेरी, अविनाश गोयल, जगदीश जीनगर, सुन्दर गोयल, पुष्पा गोयल, पल्ल्वी गोयल,दीपेश गोयल, पारुल गोयल,आशा, ललिता परमार, नीता सोलंकी, कविता गोयल, कुसुम गोयल, सोनू चौहान तथा बहुत बड़ी संख्या मै समाज के पुरुष, महिलाओ तथा बच्चो ने अपनी उपस्थिति देकर समारोह को सफल बनाया।